यूपी में रातों-रात बदल दिया पेट्रोल पंप का QR कोड...मिजोरम जाने लगी पेमेंट,
CCTV से हुआ बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जनकपुरी थाना क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित गणपति फिलिंग स्टेशन पर दो युवकों ने QR कोड बदलकर हजारों रुपये के वारे-न्यारे कर दिए। पूरा मामला 17 सितंबर की रात का है, जब दोनों युवक बाइक से पहुंचे और कुछ ही मिनटों में ठगी की योजना को अंजाम देकर फरार हो गए।
रात में बदल दिया गया QR कोड वहीं घटना जा एक वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसकी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, रात करीब 1 बजे दोनों युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। हेलमेट पहने एक युवक बाइक पर ही चक्कर लगाता रहा, जबकि दूसरा चुपचाप मशीन के पास पहुंचा और वहां पहले से चिपके QR कोड को हटाकर अपना QR कोड चिपका दिया। उस समय पंप के सभी कर्मचारी सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर दोनों आरोपी भाग निकले।
मिजोरम के खाते में गया ग्राहकों का पैसा अगले दिन सुबह जब ग्राहक पेट्रोल लेने पहुंचे और UPI से भुगतान किया तो पंप के खाते में रकम आने की जगह मिजोरम के एक शख्स के खाते में ट्रांसफर हो गई। शुरुआती जांच में करीब 2 हजार रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है। कर्मचारियों ने जब रसीद और रिकॉर्ड चेक किए तो मामला उजागर हुआ।
पुलिस और साइबर सेल की जांच फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि रकम रिंकू कुमार नामक व्यक्ति के खाते में जा रही थी, जो मिजोरम का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है ताकि पैसों के लेन-देन को ट्रैक कर आरोपियों तक पहुंचा जा सके।