विशेश्वरगंज में कभी गिलास, तो कभी पानी बोतल को लेकर चल रही लाठियां,
व्यापारियों में खौफ का माहौल
1 months ago Written By: प्रवेश शर्मा
बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है। यहां निरंकुश दबंग कभी गिलास तो कभी पानी बोतल को लेकर लगातार लाठियां चटका रहे हैं। यहां की थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है व्यापारी असहाय हैं।
पानी की बोतले नहीं मिली तो दुकानदार को लाठियों से पीटा
ओमकार नाथ गुप्ता पुत्र नीबर प्रसाद गुप्ता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह मद्धूपुरवा बालापुर का निवासी है। 22 सितंबर की देर शाम वह अपनी किराने की दुकान पर बैठा था, तभी आदित्य पांडेय पुत्र प्रदीप कुमार पांडेय व विनोद कुमार पाठक पुत्र सत्यदेव पाठक निवासी महंगीलालपुरवा बालापुर मेरी दुकान पर आए और मुझसे पानी की बोतल मांगने लगे। बोतल नहीं होने के कारण मैने उन्हें मना किया तो उन्होंने लाठी डंडो से मुझे मारना शुरू कर दिया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस तहरीर लेकर उक्त दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
गिलास नहीं दिया तो व्यापारी को पीटकर घायल किया
शुभम जायसवाल पुत्र सुरेश कुमार जायसवाल ने विगत 23 सितंबर को थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह गंगवल पुरानी बाजार का निवासी है। सुबह नौ बजे अपनी दुकान पर बैठा था कि वहां पर आकर संदीप पुत्र कोयला कहा कि मुझे गिलास दे दो। शुभम ने कहा कि गिलास नहीं है। इतनी सी बात उन्होंने लाठियां उठाकर मुझे मारा पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। उन्होंने जान माल की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर संदीप के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।