योगी सेवक लिखी थार पर अंधाधुंध फायरिंग,
एक दिन पहले मिल चुकी थी धमकी
19 days ago
Written By: State Desk
गोरखपुर: गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात्रि बदमाशों ने एक्सप्रेसवे पर एक योगी सेवक लिखी थार गाड़ी को घेर कर उसपर लगातार पांच राउंड फायरिंग की है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में देर रात हुई इस घटना से हडकंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच तेज कर दी है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, हालाँकि पीड़ित पक्ष ने एक पर पहले से धमकी देकर हमला करवाने के आरोप लगाये हैं।
4 बदमाशों ने 5 राउंड फायर झोंका…
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेलघाट में हादुरपुर के रहने वाले कारोबारी धीरज प्रताप सिंह शुक्रवार की रात्रि अपनी माँ के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे, की तभी सोमवापुर के समीप लिंक एक्सप्रेस-वे पर अचानक दो बाइक से आए 4 हमलावरों ने गाड़ी को घेर लिया, जिसमे बाईक चला रहे दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था और पीछे बैठे दो लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 5 राउंड गोली चली जो गाड़ी की विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। जिसमे वो और उनकी माँ बाल-बाल बच गए। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए।
एक दिन पहले मिली थी धमकी..
धीरज प्रताप ने गांव सोपाही के ही रहने वाले दुर्गेश सिंह पर हमले का आरोप लगाया है। धीरज ने बताया कि दुर्गेश ने जमीन से जुड़े एक विवाद में धमकाते हुए कहा था कि जान से मार देंगे। मैंने इसकी सूचना बेलघाट थाने पर दी थी। थाना अध्यक्ष ने सतर्क रहने की सलाह दी थी। जिसके बाद बदमाशों ने शुक्रवार की रात्रि घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्गेश सिंह ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की कोशिश की है।
पुलिस ने दर्ज की FIR…
घटना की सूचना पर बेलघाट थाना प्रभारी विकास नाथ मौके पर पहुंचे। थार गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने में ले गए। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया- पीड़ित की एप्लीकेशन पर हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं।