मिस्त्र अरब गणराज्य से उड़ान भरकर यूपी पहूंचा जटायु…
वन विभाग ने किया रेस्क्यू…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरुवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब मिस्त्र अरब गणराज्य से उड़ान भरकर आया एक दुर्लभ प्रजाति का विशालकाय गिद्ध अचानक आसमान से नीचे आ गिरा। ग्वालटोली मोहल्ले में आकर गिरे इस गिद्ध को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया। फिलहाल फॉरेस्ट अफसरों की निगरानी में गिद्ध का इलाज किया जा रहा है, हालांकि वह अभी उड़ान भरने की स्थिति में पूरी तरह फिट नहीं है।
समाजसेवी की सूझबूझ से बची जान
घटना उस समय की है जब ग्वालटोली मोहल्ले के आसमान से अचानक यह विशालकाय गिद्ध नीचे आकर ज़मीन पर फड़फड़ाने लगा। अचानक हुए शोर से आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले समाजसेवी जलीस खान आगे आए और गिद्ध को गोद में उठाकर अपने घर ले गए। उन्होंने तुरंत उसके लिए भोजन की व्यवस्था की और उड़ान में दिक्कत देखते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर हमीरपुर शहर के पशु अस्पताल पहुंची। यहां पशु चिकित्सक ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और भोजन भी कराया। जांच के बाद पता चला कि गिद्ध पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन लंबे सफर की थकान की वजह से फिलहाल उड़ने में सक्षम नहीं है। बाद में वन विभाग की टीम उसे अपने साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ले गई, जहां उसे एक बड़े पिंजरे में रखा गया है।
दुर्लभ प्रजाति का है यूरेशियन ग्रिफ़न गिद्ध
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह गिद्ध यूरेशियन ग्रिफ़न प्रजाति का है, जिसे इजिप्शियन वल्चर के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रजाति मिस्त्र अरब गणराज्य और हिमालय की ऊंची चोटियों में पाई जाती है, लेकिन मौजूदा समय में इनकी संख्या तेजी से कम होती जा रही है। विभाग के उप क्षेत्रीय अधिकारी तौहीद खान ने बताया कि गिद्ध का वजन लगभग साढ़े तीन किलो है और पंख फैलाने पर इसका विस्तार तीन मीटर तक हो सकता है। डीएफओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि थकान और लंबी उड़ान के चलते गिद्ध यहां आकर ज़मीन पर गिर पड़ा। फिलहाल उसे सिटी फॉरेस्ट में रखा गया है, जहां अगले दो दिनों तक विशेष निगरानी में उसका इलाज जारी रहेगा।