जस्टिस यशवंत वर्मा ने ली न्यायमूर्ति पद की शपथ,
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने विरोध में किया था प्रदर्शन
19 days ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ। कैश कांड के आरोपों में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा ने शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति पद की शपथ ली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली ने यशवंत वर्मा को शपथ दिलाई है। हालांकि विवादों के चलते जस्टिस यशवंत वर्मा को चीफ जस्टिस के चैंबर में शपथ दिलाई गई है।
कैश कांड के आरोपों में घिरने के बाद सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किए जाने की सिफारिश की थी। जिसपर केन्द्र सरकार ने 28 मार्च को कोलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दे दी थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस ने ली शपथ
शपथ लेने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जस्टिस यशवंत वर्मा का नाम अपलोड कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सीनियारिटी लिस्ट में वह नौवें नंबर हैं, नौवें नंबर पर होने की वजह से वह एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क भी नहीं कर सकेंगे।
नहीं करेंगे न्यायिक कामकाज
जस्टिस यशवंत वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कामकाज नहीं करेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी होने तक उनके न्यायिक कामकाज पर रोक लगाई है।
हाईकोर्ट के वकीलों ने किया था आंदोलन
इससे पहले जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने आंदोलन किया था, हालांकि उन्होंने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक में हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने का फैसला लिया गया था। वकीलों की यह हड़ताल जस्टिस यशवंत वर्मा के न्यायिक कार्य करने पर रोक लगने के बाद स्थगित हुई थी। आंदोलन के तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 26 और 27 अप्रैल को प्रयागराज में नेशनल लेवल की कांफ्रेंस आयोजित करेगा।