प्रयागराज: गेहूं की मड़ाई के बहाने ले जाकर युवक की हत्या, अधजली लाश मिलने से सनसनी,
रुपयों के विवाद में जिंदा जलाने का आरोप
11 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: यमुनापार के करछना इलाके में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। इसौटा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक देवी शंकर को कुछ लोगों ने काम के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। रविवार सुबह उसकी अधजली लाश गांव के बाहर बगीचे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
काम पर ले जाने के बहाने हत्या…
मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार शाम गांव के ही चार युवक देवी शंकर को गेहूं की मड़ाई का काम कराने के बहाने अपने साथ ले गए थे। रात में देवी शंकर घर लौटा, लेकिन बाइक खड़ी कर फिर निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया। सुबह परिजनों को गांव के बाहर बागीचे में अधजली लाश मिलने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने देखी थी बगीचे में आग…
ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार रात करीब दो बजे बागीचे से तीन बाइक सवार निकले थे। उसी समय वहां आग भी जल रही थी, लेकिन डर के मारे कोई मौके पर नहीं गया। सुबह जब शव मिला, तो उसकी हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
छह गिरफ्तार, एक आरोपी फरार…
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 6 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी छुट्टन सिंह फरार है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
पैसे के लेन-देन का विवाद बना वजह…
गांव वालों का कहना है कि देवी शंकर और छुट्टन सिंह के बीच पिछले एक साल से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश में उसकी बेरहमी से हत्या की गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज…
एसीपी करछना वरुण कुमार के अनुसार, फिलहाल हत्या की वजह और मौत के तरीके को लेकर स्थिति साफ नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि युवक को जिंदा जलाया गया या हत्या के बाद शव जलाया गया।