घर के बारह खेलते मासूमों का अपहरण…दस लाख की फिरौती वाले फ़ोन ने बढ़ाई दहशत,
जांच में जुटी पुलिस
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ के आलमबाग के बुद्धेश्वर कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे शहर को हिला दिया। यहां रहने वाले परिवार के दो मासूम बच्चे अर्जुन (9) और प्रद्युम्न (6) घर के बाहर खेलते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। यह खबर फैलते ही इलाके में दहशत और मातम का माहौल बन गया।
बच्चों के गायब होने के बाद हड़कंप परिवार के मुताबिक, दोनों बच्चे गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ ही देर बाद जब माता-पिता ने उन्हें नहीं देखा तो आसपास तलाश शुरू की, लेकिन घंटों खोजबीन के बाद भी बच्चे नहीं मिले। मजबूरन परिवार को आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
सुबह आया फिरौती का कॉल जिसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे परिजनों को अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को अपहरणकर्ता बताया और बच्चों को सकुशल लौटाने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इस कॉल ने न सिर्फ परिवार की चिंता बढ़ाई बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया।
पुलिस की पांच टीमें छानबीन में जुटीं पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें दो संदिग्ध बच्चों को अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं। फुटेज के अनुसार, गुरुवार शाम बच्चों को एक युवक से बातचीत करते देखा गया। इसके बाद एक साइकिल वहीं छोड़ दी गई और दूसरी साइकिल पर दोनों बच्चों को बैठाकर वह युवक उन्हें लेकर निकल गया।
चारबाग तक ले जाया गया सुराग आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अपहरणकर्ता बच्चों को साइकिल से चारबाग तक लेकर गया था। आज सुबह 6:12 बजे अपहरणकर्ता ने परिवार को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी और अन्य सुरागों के आधार पर संदिग्धों को चिह्नित कर लिया गया है और बच्चों को सुरक्षित बरामद करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं।