जानें क्यों यमुना में अचानक फट गई गैस की पाईपलाइन…
ग्रामीणों में अफरा-तफरी, जांच जारी…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मवीकला-काठा गांव की यमुना खादर में शनिवार को गैस पाइपलाइन फटने से हड़कंप मच गया। अचानक नदी के पानी से 5 से 6 फीट ऊंची लहरें उठने लगीं। खेतों में काम कर रहे किसानों ने यह नजारा देखा तो तुरंत प्रशासन को सूचना दी। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई।
भारी पत्थर से टकराने की आशंका
अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के तेज बहाव में कोई बड़ा पत्थर पाइपलाइन से टकरा गया होगा, जिससे गैस का रिसाव शुरू हुआ। यह पाइपलाइन हरियाणा और बागपत के बीच गैस आपूर्ति के लिए यमुना नदी के नीचे से बिछाई गई थी। रिसाव के बाद नदी के पानी में लगातार बुलबुले उठने लगे और कुछ देर में ऊंची लहरें दिखाई देने लगीं।
सप्लाई बंद, काबू में स्थिति
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। एहतियातन गैस सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया गया। सप्लाई रुकते ही पानी की लहरें थम गईं और हालात काबू में आ गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
गैस रिसाव और पानी की असामान्य लहरों को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कई लोग घरों से बाहर निकल आए और खेतों में मौजूद मजदूर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग खड़े हुए। फिलहाल प्रशासन ने इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया है और पाइपलाइन की जांच शुरू कर दी गई है।
जल्द होगी मरम्मत
अधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की जांच कर रही है और मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।