चालीस रूपए के लिये कुलचे वाले की हत्या,
यूपी में बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुड़वल बनारस गांव में मटर-कुलचे की रेहड़ी लगाने वाले रवि कुमार (40) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण महज 30 रुपये का विवाद बताया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है, जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
30 रुपये को लेकर शुरू हुआ विवाद
घटना 5 सितंबर, शुक्रवार की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, गांव का ही रहने वाला एक सब्जी विक्रेता रवि की रेहड़ी के सामने दुकान लगाता था। उसने 4 सितंबर को रवि की रेहड़ी से उधार पर मटर-कुलचे की एक प्लेट खाई थी। अगले दिन 5 सितंबर को जब रवि ने उससे 30 रुपये की कीमत मांगी, तो सब्जी विक्रेता भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा। रवि के विरोध करने पर आरोपी ने अपने दो बेटों को मौके पर बुलाया और तीनों ने मिलकर रवि पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी। वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल रवि को पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 सितंबर, शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट बताया गया है।
पुलिस ने बढ़ाई हत्या की धारा
घटना की सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहले इस मामले में मारपीट का केस दर्ज किया गया था, लेकिन रवि की मौत के बाद धारा 302 (हत्या) जोड़ दी गई है। बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुड़वल बनारस गांव और आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दी जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
परिवार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मृतक रवि कुमार के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि उनके बेटे की महज 30 रुपये के लिए बेरहमी से पिटाई की गई। परिवार का आरोप है कि सब्जी विक्रेता और उसके बेटों ने पहले से ही रवि के साथ रंजिश रखी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।