फर्जी निकला लखनऊ में तेंदुए का दावा,
AI जनित फोटो से भ्रम फ़ैलाने वाला युवक गिरफ्तार
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना और कैंट इलाकों में इन दिनों तेंदुए की मौजूदगी को लेकर सनसनी है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें दावा किया गया कि तेंदुआ रुचिखंड और रजनीखंड में देखा गया। हालांकि, वन विभाग ने इन वायरल तस्वीरों को फर्जी बताया है। वहीं कथित तौर पर AI जनित फोटो से भ्रम फ़ैलाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एआई से बनाई गई फोटो वन विभाग के शहर प्रभारी अभिषेक वर्मा के मुताबिक, गुरुवार को रुचिखंड और रजनीखंड इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम रजनीखंड इलाके में उस घर के बाहर पहुंची जहां तेंदुए की फोटो वायरल हो रही थी। स्थानीय लोगों ने तेंदुए के दिखने से इनकार किया। पूछताछ में पता चला कि तस्वीर में दिख रहे युवक देवांश ने फोटो को एआई से एडिट कर ग्रुप पर पोस्ट किया था। देवांश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
असली तेंदुआ की तलाश जारी वहीं डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि आशियाना के रुचिखंड और कैंट इलाके में अब भी तेंदुआ देखा गया है। शहरी रेंज और सरोजनी नगर रेंज के कर्मचारियों की नौ रेस्क्यू टीम गठित की गई है। कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं और टीम दिन-रात गश्त कर रही है ताकि असली तेंदुए का पता लगाया जा सके।