लखनऊ में फिर तेंदुए की दहशत, पारा में देर रात टहलता दिखा तेंदुआ,
CCTV में कैद हुई तस्वीर, तलाश में जुटे वनकर्मी
2 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित मोनार्क सिटी डिप्टी खेड़ा में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में घूमता हुआ नजर आया। देर रात करीब 11 बजे हुई इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तेंदुए की मौजूदगी
स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात में अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर एक तेंदुए पर पड़ी, जो कॉलोनी की गलियों में बेखौफ घूमता हुआ दिखाई दिया। घटना की पुष्टि तब हुई जब आस-पास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में तेंदुआ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है, जिसके बाद मामले की सूचना तुरंत वन विभाग और पारा पुलिस को दी गई।
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त तलाश अभियान शुरू
सूचना मिलते ही वन विभाग और पारा थाना पुलिस की टीमें मोनार्क सिटी पहुंचीं और इलाके को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। रातभर कॉलोनी की गलियों, पार्कों और आसपास के नालों में तेंदुए की मौजूदगी की तलाश की जाती रही। हालांकि अब तक तेंदुए के ठिकाने का कोई सुराग नहीं मिल सका है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है और कहा है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष पिंजरे लगाए जा रहे हैं।
दुबग्गा और काकोरी में भी दिख चुका है तेंदुआ
यह कोई पहली घटना नहीं है जब लखनऊ में तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों को दहशत में डाला हो। इससे पहले दुबग्गा और काकोरी इलाके में भी तेंदुए को देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन विभाग का मानना है कि आस-पास के जंगलों और नालों से भोजन की तलाश में तेंदुए आवासीय इलाकों में भटक रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मोनार्क सिटी में दिखाई दिया तेंदुआ भी उन्हीं में से एक हो सकता है।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
तेंदुए की मौजूदगी से मोनार्क सिटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोग देर रात तक समूहों में गलियों में सतर्क होकर घूमते रहे, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। वन विभाग की टीम लगातार कॉलोनीवासियों को जागरूक कर रही है और उन्हें चेतावनी दी है कि वे रात में अकेले सुनसान जगहों पर न जाएं।
तेंदुए की तलाश में दिनभर जारी रहेगा अभियान
वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए रविवार सुबह से ही सक्रिय हो गई है। क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं और बारीकी से हर हिस्से की तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, जब तक तेंदुए की मौजूदगी का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, इलाके में अलर्ट जारी रहेगा।