यूपी में स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली...
छात्रों की मौत से पसरा मातम
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव में स्थित एक निजी स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया और परिवारों में मातम छा गया।
पढ़ाई के दौरान हुआ हादसा मिली जानकारी के मुताबिक, कोटा गांव के नौटोलिया इलाके में स्थित ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान दोपहर में अचानक तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई और विद्यालय पर वज्रपात हो गया और कक्षा 3 का छात्र अरविंद (8), कक्षा 9 का छात्र दीपक (13), छात्रा सोनमति (16) और रेखा (15) इसकी चपेट में आ गए। बिजली गिरने की तेज आवाज से स्कूल में मौजूद अन्य छात्र भी सहम गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल ले जाने पर दो की मौत वहीं इस घटना के बाद शिक्षक और ग्रामीण तुरंत बच्चों को लेकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अरविंद और दीपक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रेखा को जिला अस्पताल रेफर किया गया और सोनमति का इलाज सीएचसी में जारी है।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट वहीं सूचना मिलने पर चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।