जनता दरबार में CM योगी से बोली नन्ही मायरा, डॉक्टर बनना है…एडमिशन करा दीजिए,
अधिकारियों को दिए निर्देश
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
नन्हीं मायरा की फरियाद ने जीता सबका दिल
जनता दरबार के दौरान कानपुर से अपनी मां के साथ आई नन्हीं मायरा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची। मासूम मायरा ने मुख्यमंत्री से कहा,“मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।” मायरा की मासूमियत और उसकी इच्छाशक्ति को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए कहा, “आपका एडमिशन जरूर होगा।” उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मायरा के एडमिशन की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से इस भावुक मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। ट्वीट में लिखा गया कि, “लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी महाराज से अपनी माँ के साथ कानपुर की नन्हीं मायरा ने भेंट की। मायरा ने मासूमियत भरे शब्दों में कहा कि ‘मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।’ महाराज जी ने बच्ची की बात सुनते हुए अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए।”
समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
वहीं जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी फरियादी परेशान न हो और सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है।