गोंडा में युवती से लव जिहाद…आजम ने विनीत बनकर रचाई शादी…
बनाया धर्मांतरण का दबाव…मुकादमा दर्ज…
23 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू लड़की से पश्चिम बंगाल के रहने वाले आजम हसन शेख ने अपना नाम बदलकर शादी कर ली। आरोपी ने खुद को विनीत सिंह बताकर विवाह रचाया। लेकिन जब पीड़िता को सच्चाई पता चली कि युवक मुस्लिम है, तो दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बीच आरोपी उसे जबरदस्ती कोलकाता ले गया।
कोलकाता में जबरन धर्मांतरण और गर्भपात
कोलकाता पहुंचने के बाद जब आरोपी के परिवार को पता चला कि लड़की हिंदू है, तो उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। पीड़िता के मुताबिक, धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर आरोपी आजम हसन शेख ने अपने पिता अकबर अली, मां राशिदा और बहन मनुजा के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद एक मौलवी के पास ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह करवाया गया। पीड़िता का आरोप है कि मौलवी के कहने पर दो महीने का गर्भपात भी करा दिया गया।
धमकियों का सिलसिला जारी
पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह कोलकाता के बरुईपुर साउथ 24 काजीपारा मस्जिद थाना क्षेत्र से भागकर गोंडा पहुंची। यहां आकर उसने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी आजम और उसके परिवार के खिलाफ धर्म परिवर्तन, गर्भपात और मारपीट के आरोप में सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का कहना है कि अब आरोपी फोन कर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि महिला के साथ 2017 में आरोपी ने अपना नाम बदलकर शादी की और फिर उसे अपने घर कोलकाता ले गया, जहां निकाह किया गया। पीड़िता का आरोप है कि वहां उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने कहा कि महिला की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।