खतरे से खाली नहीं हैं लखनऊ की सड़कें…मौत बनकर घूम रहा खूंखार तेंदुआ,
वायरल हुई तस्वीरें, फैली दहशत
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ के आशियाना और आसपास के इलाकों में तेंदुए की दहशत लगातार बनी हुई है। तीसरे दिन बुधवार को भी वन विभाग की टीम पूरी ताकत झोंकने के बावजूद तेंदुए का कोई सुराग नहीं लगा सकी। न तो नए फुटमार्क मिले और न ही भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान परिसर में लगाए गए ट्रैप कैमरों में उसकी कोई तस्वीर कैद हुई। इस बीच रात करीब नौ बजे बंगला बाजार के पास सालेहनगर तिराहे के किनारे राहगीरों ने तेंदुए को देखने का दावा किया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। फोटो वायरल होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाती रही।
वैज्ञानिकों और कर्मचारियों में डर का माहौल मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान परिसर में रविवार को तेंदुए के फुटमार्क मिलने के बाद से ही वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड में हैं। पंद्रह लोगों की टीम को तीन हिस्सों में बांटकर आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है और ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद अब तक तेंदुआ नजर नहीं आया। संस्थान के वैज्ञानिक और कर्मचारी दहशत में हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रुप बनाकर फील्ड में निकल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेंदुए की तस्वीरें डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर तेंदुए की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। बुधवार रात भी सालेहनगर तिराहे के पास देखे जाने की सूचना पर टीम भेजी गई थी, लेकिन कॉम्बिंग के बाद भी तेंदुए का कोई पता नहीं चला। अलग-अलग इलाकों से मिल रही तस्वीरों की भी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है कि वे यहीं की हैं।
बसरहिया गांव में भी दिखने का दावा तेंदुए को लेकर दहशत केवल आशियाना या कैंट इलाके तक सीमित नहीं रही। निगोहों के बसरहिया गांव में रेलवे लाइन के किनारे भी तेंदुए को देखने का दावा किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तेंदुए का वीडियो बनाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके की कॉम्बिंग की, लेकिन कहीं भी फुटमार्क नहीं मिले। फारेस्टर योगेश मिश्र के अनुसार यह संभावना भी जताई जा रही है कि कहीं तेंदुए की जगह फिशिंग कैट न हो। इसके बावजूद सुरक्षा के लिए आसपास के जंगलों पर लगातार नजर रखी जा रही है।