महंत राजूदास कोर्ट में तलब,
मुलायम सिंह की प्रतिमा पर की थी विवादित टिप्पणी
19 days ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ। महाकुंभ मेले में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास को वाराणसी कोर्ट ने तलब किया है। कोर्ट ने 23 अप्रैल को हाजिर होने के लिए आदेश दिया है। यह जानकारी अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने देते हुए बताया कि कोर्ट ने महंत राजू दास के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में नोटिस जारी किया है। कहा कि यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर 20 जनवरी को महंत राजूदास ने एक्स हैंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
23 अप्रैल को कोर्ट ने किया राजूदास को तलब
अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि इसके बाद न्यायालय ने परिवादी के तौर पर डॉ. संजय सोनकर, डॉ. राहुल यादव एवं एडवोकेट जितेंद्र विश्वकर्मा का बयान दर्ज किया। अब कोर्ट ने बीएनएस की गंभीर धाराओं और आईटी एक्ट के तहत नोटिस जारी करके महंत राजूदास को 23 अप्रैल को तलब किया है। अधिवक्ता ने बताया कि महंत राजूदास के खिलाफ भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को खतरे में डालने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। इसका परिणाम यह होगा कि महंत राजूदास कोर्ट आकर अपना पक्ष रखेंगे, फिर सुनवाई होगी।