बरेली हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन,
मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अबतक 10 FIR दर्ज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार (26 सितंबर) को हुए बवाल के मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरेली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जुमे की नमाज के बाद पुलिस फोर्स के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की गई।
10 FIR, हिरासत में 39 पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 39 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि इस बवाल की साजिश 7 दिनों से चल रही थी, जिसमें बाहरी लोग भी शामिल थे।
बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे ऐसे प्रयास वही इसको लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे प्रयासों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।