आगरा में दहेज के लिए विवाहिता का टॉर्चर..!
लड़कों जैसी दिखती हो…कहकर तीन तलाक, स्कॉर्पियो की डिमांड
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के आगरा में दहेज प्रताड़ना का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर शारीरिक टॉर्चर, मानसिक उत्पीड़न और भद्दे कमेंट्स करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सास रोज ताने मारती थी – “अपने घर से और दहेज लेकर आ… तू लड़की नहीं लगती, तेरा शरीर लड़कों जैसा है।” वहीं रोप है कि पति ने इसी विवाद के बीच तीन तलाक दे दिया और अब वापस रखने के बदले स्कॉर्पियो कार की डिमांड कर रहा है।
15 लाख में हुआ निकाह
नगला मेवाती की रहने वाली पीड़िता का निकाह 11 नवंबर 2024 को शिकारपुर, बुलंदशहर के रहने वाले आशिक मंसूरी के साथ हुआ था। पीड़िता के मुताबिक, शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए थे और 50 ग्राम सोना मेहर तय हुआ था। लेकिन, शादी के कुछ दिनों बाद ही सास नाजरीन, ससुर शमीम और अन्य परिजनों ने दहेज की नई मांगें शुरू कर दीं। कभी मायके भेज दिया जाता, तो कभी स्कॉर्पियो और नकद रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जाता।
"तू लड़की नहीं लगती" – सास का ताना
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब ससुरालियों को कोई और बहाना नहीं मिला तो उन्होंने उसके शरीर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। सास कहती थी – “तू लड़की नहीं लगती, तेरी बॉडी लड़कों जैसी है, सीना भी उभरा हुआ नहीं।” इसी “शारीरिक कमियों” का हवाला देकर ससुरालियों ने स्कॉर्पियो कार और 2 लाख रुपये की नई डिमांड रखी। मना करने पर विवाहिता को कमरे में बंद कर दिया गया, भूखा-प्यासा रखा गया और लगातार मारपीट की गई।
बुलंदशहर पुलिस ने छुड़ाया, फिर भी नहीं रुका जुल्म
पीड़िता ने बताया कि मायके पक्ष को किसी तरह सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार वाले बुलंदशहर पुलिस की मदद से उसे छुड़ाकर ले गए। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पति आशिक मंसूरी ने अधिवक्ता के जरिए तीन तलाक के दो नोटिस भेजे। इसके बाद 10 फरवरी 2025 को रिश्तेदारों और गवाहों की मौजूदगी में तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया।
“स्कॉर्पियो लाओ, तभी रखेंगे” – पति का अल्टीमेटम
पीड़िता का दावा है कि तलाक देने के बाद भी पति और ससुराल वाले अब समझौते के नाम पर स्कॉर्पियो और 2 लाख रुपये मांग रहे हैं। वह कह रहे हैं कि जब तक दहेज नहीं मिलेगा, वापस घर में नहीं रखेंगे।
पुलिस ने नहीं सुनी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
पीड़िता ने पहले थाना ताजगंज पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर थाना ताजगंज में पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, तीन तलाक और मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर जसवीर सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।