अखिलेश यादव के बयान पर मौलाना ने खोला मोर्चा,
बोले – अखिलेश को धर्मों की जानकारी नहीं है
2 months ago
Written By: News Desk
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वर्ग और नरक पर दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बरेली के मशहूर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अखिलेश के बयान को सनातन धर्म और इस्लाम दोनों की शिक्षाओं के खिलाफ बताया है। मौलाना ने साफ कहा कि जन्नत (स्वर्ग) और दोजख (नरक) का अस्तित्व इस्लाम में स्पष्ट रूप से बताया गया है, ऐसे में अखिलेश यादव को धर्मों का अध्ययन करना चाहिए, ताकि वह सही जानकारी के आधार पर बयान दें।
क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
दरअसल, अखिलेश यादव शुक्रवार को वाराणसी में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्होंने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विज्ञान समझते हैं, उन्हें पता है कि ना तो कोई स्वर्ग है, ना ही कोई नर्क। यह सिर्फ बचपन से हमें सुनाया गया है, इसलिए हम इसे मान लेते हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि यूपी सरकार महाकुंभ की भव्य तैयारियों को दुनिया को दिखाना चाहती है, लेकिन यह नहीं बताना चाहती कि पहले कुंभ में भगदड़ से कितने लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने दावा किया कि 50 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में आ रहे हैं, लेकिन सरकार पारदर्शिता नहीं दिखा रही है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कड़ा जवाब – अखिलेश को धर्मों की जानकारी नहीं
वाराणसी में दिए गए इस बयान के बाद बरेली के इस्लामिक स्कॉलर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा जो लोग जन्नत और दोजख (स्वर्ग और नरक) जैसी अवधारणाओं को नकारते हैं, वे इस्लाम की सही तालीम से अनजान हैं। अगर कोई व्यक्ति इस्लाम को मानता है, तो उसे यह भी मानना होगा कि जन्नत और दोजख का अस्तित्व है। मौलाना ने कहा कि सनातन धर्म में भी स्वर्ग और नर्क की अवधारणा है, ऐसे में अखिलेश का बयान दोनों धर्मों की मान्यताओं के खिलाफ है। उन्होंने सुझाव दिया कि अखिलेश यादव को धर्मों के बारे में गहराई से पढ़ना चाहिए, ताकि वे किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।