व्यापारियों से मिलने लखनऊ की चटोरी गली पहुंचे मंत्री एके शर्मा,
जीएसटी सुधारों को बताया ऐतिहासिक
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सोमवार की देर रात राजधानी लखनऊ की चर्चित चटोरी गली मार्केट पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी बात सुनी। इस दौरान मंत्री ने हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी को ऐतिहासिक और दूरगामी निर्णय बताते हुए सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री का जताया आभार वहीं चटोरी गली पहुंचे मंत्री शर्मा ने व्यापारियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी स्ट्रक्चर से रोजमर्रा की वस्तुएं आम जनता के लिए सस्ती होंगी और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में इजाफा होगा। मंत्री ने इस फैसले को आर्थिक मजबूती और बाजार में नई ऊर्जा का वाहक बताया।
व्यापारियों के साथ की बातचीत मंत्री शर्मा ने जीएसटी के नए प्रावधानों को समझाते हुए कहा कि इससे छोटे और बड़े कारोबार दोनों को फायदा मिलेगा। सरल और पारदर्शी कर व्यवस्था से व्यापारियों का भरोसा बढ़ेगा और कारोबार में तेजी आएगी। इस दौरान मौजूद दुकानदारों और ग्राहकों ने माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन किया।
बाजार में दिखा उत्साह वहीं व्यापारी समाज ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी सोच का नतीजा है। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि बाजार में रौनक भी लौटेगी। वहीं ग्राहकों का भी मानना है कि अब रोजमर्रा की चीजें पहले से सस्ती मिलेंगी, जिससे उनकी जेब पर बोझ कम होगा।
जीएसटी सुधारों पर मंत्री ने जताया विश्वास एके शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ हर वर्ग तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता यही है कि जनता को राहत मिले और व्यापारियों को विकास का अवसर। मंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी 2.0 एक ऐसी पहल है जो आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।