120 रूपए के विवाद में नाबालिग ने ले ली दादा की जान…
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के नौटा गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 120 रुपये को लेकर हुए पारिवारिक झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया, जिसमें 16 वर्षीय पोते ने अपने ही दादा की जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोते के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विवाद ने लिया खौफनाक मोड़ जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अस्मत खान का अपने बेटे समीर खान से 120 रुपये को लेकर विवाद हो गया था। मामूली पैसों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच 60 वर्षीय शेर खान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन समीर का गुस्सा और भड़क गया। उसने दादा शेर खान के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर पत्थर उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगते ही शेर खान मौके पर ही ढेर हो गए और उनकी मौत हो गई।
गांव में मचा हड़कंप घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पोते समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नौटा गांव से सूचना मिलने पर पुलिस और अधिकारी तुरंत पहुंचे। जांच में साफ हुआ कि परिवार में पैसों के विवाद के चलते यह घटना हुई। आरोपी समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।