सात साल बाद सोशल मीडिया पर मिला लापता पति,
दूसरी महिला के साथ बना रहा था रील
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुरार नगर गांव की रहने वाली शीलू नाम की महिला को 7 सालों से लापता अपने पति की जानकारी अचानक सोशल मीडिया पर मिली। मोबाइल पर रील्स देखते समय शीलू की नजर एक वीडियो पर पड़ी, जिसमें उसका पति जितेंद्र उर्फ बबलू दूसरी महिला के साथ मस्ती करता हुआ नजर आया। इस वीडियो ने पत्नी की जिंदगी बदलकर रख दी।
2018 में अचानक लापता हुआ था पति
शीलू की शादी 2017 में आटामऊ गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ बबलू से हुई थी। शादी के एक साल बाद, 2018 में जितेंद्र अचानक लापता हो गया। उस समय जितेंद्र के पिता हवलदार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यही नहीं, उन्होंने शीलू के परिजनों पर जितेंद्र की हत्या कर शव गायब करने का भी आरोप लगाया था। तब से शीलू अपने मासूम बेटे के साथ मायके में तंगहाली में जीवन बसर कर रही थी।
रील्स में दिखा पति, टूटी उम्मीदें
सालों से पति की यादों में घुट-घुटकर जी रही शीलू ने बताया कि उसने जितेंद्र के वापस आने की उम्मीदें छोड़ दी थीं। लेकिन हाल ही में मोबाइल पर रील्स देखते समय उसने अपने पति को एक दूसरी महिला के साथ वीडियो बनाते हुए देख लिया। रील्स में जितेंद्र को देखकर शीलू के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र इस समय लुधियाना में अपनी नई पत्नी के साथ रह रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार रील्स बना रहा है।
पति पर लगाया फरेब का आरोप
शीलू ने बताया कि जितेंद्र ने न केवल उसे और उसके बेटे को छोड़ दिया, बल्कि ससुरालवालों के साथ मिलकर उस पर और उसके मायके वालों पर हत्या का झूठा आरोप लगवाया। शीलू का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश थी। वह बताती है कि जहां वह अपने बच्चों के साथ छोटी-सी झोपड़ी में गरीबी और तकलीफों से जूझ रही है, वहीं जितेंद्र दूसरी महिला के साथ आलीशान जिंदगी जी रहा है।
अब कानूनी लड़ाई की तैयारी
पति के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने का पता चलने के बाद शीलू ने ठान लिया है कि वह अब इस धोखे का बदला कानूनी तरीके से लेगी। उसने साफ कहा है कि वह जितेंद्र और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी ताकि उसे और उसके बेटे के साथ किए गए फरेब की सजा मिले।