चालीस रूपए के लिये मां का किया क़त्ल,
ईंट से कूचलकर उतारा मौत के घाट
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिर्फ 40 रुपये के लिए शराबी बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगवां गांव की है, जहां शनिवार दोपहर हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।
शराब के पैसों से शुरू हुआ झगड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका राजेश्वरी देवी (70) के पति तुलसीराम यादव की 15 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। परिवार में उनके चार बेटे और सात बेटियां थीं, जिनमें से बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे सुशील की भी शादी हो गई है, जबकि मान सिंह, महेश दास और राजाराम उर्फ लादेन अविवाहित हैं। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे राजेश्वरी देवी का बेटा राजाराम घर लौटा और अपनी मां से शराब पीने के लिए 40 रुपये मांगे। मां के पैसे देने से इनकार करने पर वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया। खुद को बचाने के लिए राजेश्वरी ने अंदर से कमरे की कुंडी बंद कर ली। गुस्से में तिलमिलाए राजाराम ने ईंट-पत्थरों से दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाली प्रिया छत पर पहुंची और उसने यह सब अपनी आंखों से देखा। प्रिया ने दौड़-दौड़कर गांव के लोगों को बताया कि राजाराम अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा है, लेकिन गांव वालों ने इसे “रोज का झगड़ा” कहकर बीच-बचाव करने से मना कर दिया।
ईंट से ताबड़तोड़ वार, मां की मौके पर मौत
वहीं दरवाजा तोड़ने के बाद राजाराम ने अपनी मां के बाल पकड़कर उन्हें कमरे से बाहर घसीट लिया। प्रिया के मुताबिक, राजेश्वरी देवी चीख-चीखकर मदद मांग रही थीं, “कोई बचाओ, यह मुझे मार डालेगा!” लेकिन वहां मौजूद किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद राजाराम ने अपनी मां के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए। राजेश्वरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा
हत्या के बाद राजाराम घर से भागने लगा। तभी प्रिया ने दोबारा शोर मचाया और गांव वालों को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। यह सुनकर ग्रामीण दौड़े और राजाराम को 500 मीटर दूर शराब के ठेके के पास जाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी की शराब की लत ने उजाड़ा परिवार
बड़े बेटे सुशील ने बताया कि राजाराम की शराब की लत ने पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी थी। “वह आए दिन शराब के लिए हंगामा करता था। मां पैसे न दें तो जान से मारने की धमकी देता था। उसकी हरकतों के कारण मैं अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था।” छोटे बेटे मान सिंह ने बताया कि वह फैक्ट्री में काम करता है और घटना के समय ड्यूटी पर था। “गांव वालों के फोन से पता चला कि राजाराम ने मां को मार डाला।” पुलिस ने आरोपी राजाराम को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।