चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार,
सोशल मीडिया से पता चली ऐसी बात उड़ गए होश
14 days ago
Written By: State Desk
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पांच बच्चों की मां, उसी गांव के रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, उसने फेसबुक पर अपने प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी पोस्ट कर दी, जिसके बाद दोनों के परिवारों को इसकी जानकारी हुई।
गहने-पैसे ले गई साथ...
जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम महरिया निवासी श्रीचंद की पत्नी गीता बीते 5 अप्रैल को अपने पांच बच्चों व पति को छोड़कर, घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई थी। पति के अनुसार, वह घर से गहने व 90 हजार रुपये नकद लेकर गई है। उन्होंने कहा कि "वह बस यह सब वापस कर दे, बाकी अब हमें उससे कोई मतलब नहीं है।"
फेसबुक पर डाली फोटो...
दरअसल, पत्नी के गायब होने के बाद पति ने सोचा कि वह मायके चली गई होगी, लेकिन तीन दिन बाद गांव के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी ने गांव के गोपाल नामक युवक के साथ शादी की एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है। यह देखकर महिला का पति श्रीचंद परेशान हो गया।
मजदूरी करता है श्रीचंद…
दरअसल श्रीचंद के पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की उम्र लगभग 19 वर्ष है, जबकि छोटी बेटी की उम्र महज 5 वर्ष है। श्रीचंद पहले मुंबई में बड़ा पाव की दुकान में काम करता था। इधर कुछ दिनों से वह गांव में मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा है।