आवारा कुत्तों पर छिड़े विवाद के बीच मासूम की मौत का मातम…
कुत्ते के घाव चाटने के बाद मासूम ने तड़प-तड़प कर तोड़ा था दम…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आवारा कुत्तों को लेकर देश भर में छिड़े विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। जहां कुत्तें के घाव चाटाने के कारण एक बच्चे की रेबीज के चपेट में आने से मौत हो गई है। हालाँकि ये घटना दो माह पुरानी है। लेकिन कुत्तों पर छिड़े विवाद के बीच खबर बाहर आने के बाद समाज में इसको लेकर चिंता बढ़ गई है…
घाव चाटने से मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, सहसवान क्षेत्र के सुजातगंज बेला गांव में दो वर्षीय अदनान की मौत रैबीज के कारण हो गई। बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले खेलते समय अदनान के गाल पर चोट लग गई थी, जिससे खून बहने लगा। इसी दौरान पास ही बैठा एक आवारा कुत्ता उसके घाव के पास आकर उसे जीभ से चाट गया। परिजनों ने इसे सामान्य घटना मानते हुए अनदेखा कर दिया, लेकिन यही लापरवाही मासूम की जान ले गई।
पानी देखकर डरने लगा मासूम, बीच रास्ते में तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि, कुत्ते के घाव चाटने के कुछ समय बाद अदनान में रैबीज के लक्षण दिखाई देने लगे। परिजन बताते हैं कि बच्चा पानी देखकर भयभीत हो जाता था और उसकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। हालत नाजुक होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने दी चेतावनी, रैबीज को हल्के में न लें
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान के अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। डॉक्टर त्यागी ने पुष्टि की कि अदनान की मौत का कारण रैबीज वायरस का फैलना रहा। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि कुत्ते के काटने या घाव चाटने की घटना को बिल्कुल भी हल्के में न लें। डॉ. त्यागी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को कुत्ता, बिल्ली या बंदर काट लेता है या घाव को चाट लेता है, तो तुरंत रैबीज का टीका लगवाना चाहिए। साथ ही, घाव को तुरंत साफ पानी से धोना चाहिए और नजदीकी डॉक्टर से तत्काल परामर्श लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी सलाह दी कि रैबीज वैक्सीन की पूरी डोज नियमित रूप से लेना बेहद जरूरी है, वरना जान का खतरा बढ़ सकता है।