जलकर मरी निक्की के मायके वाले भी दहेज़ लोभी..!
भाभी ने खोले चौकाने वाले राज
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
ग्रेटर नोएडा में निक्की की कथित दहेज उत्पीड़न में हुई मौत का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। इस केस में जहां शुरुआत से निक्की के पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे, वहीं अब खुद निक्की की भाभी मीनाक्षी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मीनाक्षी का दावा है कि केवल निक्की ही नहीं, बल्कि वह खुद भी अपने ससुराल में दहेज प्रताड़ना की शिकार रही हैं।
दहेज के लिए घर से निकाली गईं मीनाक्षी
पल्ला गांव की 31 वर्षीय मीनाक्षी की शादी 2016 में रोहित पायला से हुई थी। मीनाक्षी के परिवार का आरोप है कि उन्होंने दहेज में एक सियाज कार दी थी, जिसे पायला परिवार ने "अशुभ" बताकर बेच दिया। इसके बाद कथित तौर पर नई कार और नकद की मांग की गई। जब मीनाक्षी का परिवार इनकार कर बैठा, तो उसे मायके भेज दिया गया। मीनाक्षी का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। कई बार 5-5 लाख रुपये लिए गए, यहां तक कि स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग भी की गई। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने घर में फोन इस्तेमाल करने तक की अनुमति नहीं दी। वे कहते थे कि "फोन परिवार का नाश कर देता है।"
निक्की के पिता पर भी गंभीर आरोप
मीनाक्षी ने अपने बयान में कहा कि उनके पति रोहित महीनों घर नहीं आते थे और उनके किसी अन्य महिला से संबंध हो सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निक्की के पिता भिखारी सिंह और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें कभी बहू के रूप में स्वीकार नहीं करते थे। इस विवाद की वजह से मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा। पंचायत ने दो विकल्प दिए, या तो शादी में खर्च हुए 35 लाख रुपये वापस किए जाएं, ताकि मीनाक्षी की दूसरी शादी हो सके, या फिर पायला परिवार उन्हें अपनी बहू के रूप में स्वीकार करे। लेकिन यह विवाद पंचायत भी नहीं सुलझा पाई।
समधियों के बीच बढ़ी खटास
मीनाक्षी ने बताया कि निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला और निक्की के ससुर सतबीर सिंह शुरू में बहुत अच्छे दोस्त थे। यही वजह थी कि भिखारी सिंह ने अपनी दोनों बेटियों की शादी सतबीर सिंह के बेटों से कर दी। सतबीर सिंह ने कई बार भिखारी सिंह से पैसे लौटाने का आग्रह किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
निक्की की मौत पर बड़ा दावा
मीनाक्षी भाटी ने निक्की की मौत पर भी नया दावा किया। उनका कहना है कि वीडियो देखकर लगता है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई होगी। मीनाक्षी के मुताबिक, घटना के वक्त आरोपी विपिन घर के नीचे था, वीडियो में भी वह नजर नहीं आता। वहीं, वीडियो में निक्की की बहन कंचन को उसे बचाने की कोशिश करते हुए देखा गया। मीनाक्षी का यह भी कहना है कि विपिन ने निक्की के नाम का टैटू भी बनवा रखा था, जिससे साबित होता है कि वह उससे बेहद प्यार करता था। उनका साफ आरोप है कि विपिन, उसके माता-पिता और उनका परिवार निर्दोष हैं, जबकि रूपबास परिवार पूरी तरह से गलत है।
मामले की जांच में आएंगे नए मोड़
इस पूरे मामले में अब निक्की के ससुराल और मायके दोनों पक्षों के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। भाभी मीनाक्षी के नए खुलासे ने जांच को और उलझा दिया है। पुलिस अब मीनाक्षी के बयानों की भी जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि निक्की की मौत आत्महत्या थी, हत्या थी या फिर दहेज प्रताड़ना की वजह से हुआ कोई बड़ा हादसा।