मछुआ समाज के आरक्षण के लिए निषाद पार्टी ने निकाली संवैधानिक अधिकार यात्रा,
संजय निषाद बोले, जो देगा आरक्षण उसकी बनेगी सरकार
2 months ago
Written By: News Desk
उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाली निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा आज अपने 76वें दिन फिरोज़ाबाद पहुंची, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यात्रा का मकसद मछुआ समाज के एससी आरक्षण की माँग को बुलंद करना है, और फिरोज़ाबाद के मछुआ समुदाय ने इसे अपना खुला समर्थन दे दिया है। यात्रा दबरई निरीक्षण भवन से शुरू हुई और फिरोज़ाबाद के प्रमुख स्थलों से गुजरती हुई इटावा के लिए प्रस्थान कर गई। इस दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और लोगों ने उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया।
अब मछुआ समाज किरायेदार नहीं, बल्कि मकान मालिक है
यात्रा को संबोधित करते हुए डॉ. संजय निषाद ने कहा, फिरोज़ाबाद का मछुआ समाज अब किसी पार्टी का वोट बैंक नहीं रहेगा। हम किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि अब मकान मालिक के तौर पर अपनी शर्तों पर राजनीति करेंगे। जिस पार्टी में मछुआ समाज का सम्मान होगा, वही सत्ता में आएगी! उन्होंने भाजपा और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि रामायण की मंथरा की तरह कुछ नेताओं ने भाजपा नेतृत्व को गुमराह कर मछुआ समाज का आरक्षण रोका। लेकिन अब आर-पार की लड़ाई होगी! उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों को दोहराते हुए सरकार को चेताया कि 'याचना नहीं, अब रण होगा। जीवन-जय या की मरण होगा।।'
मछुआ समाज के आरक्षण को लेकर दी बीजेपी को चेतावनी
डॉ. संजय निषाद ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा सरकार ने जल्द से जल्द मछुआ समाज को एससी आरक्षण नहीं दिया, तो 2024 की तरह 2029 के चुनाव में भी भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा, मछुआ समाज की नाव जब किनारे लगाना जानता है, तो डुबोना भी जानता है!
मछुआ समाज की 18% आबादी तय करेगी सरकार की दिशा
निषाद पार्टी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज की आबादी 18% है और यह समुदाय जिसके साथ जाएगा, सत्ता उसी की होगी। पार्टी ने साफ कर दिया कि अब आरक्षण के मुद्दे पर किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।