गुजरात ही नहीं यूपी में है एक डायमंड सिटी,
जानिए कैसे खास है ये अनोखा शहर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
यूं तो उत्तर प्रदेश में कई जिले हैं और हर जिले की अपनी अलग पहचान है। इनमें कहीं इतिहास और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, तो कहीं खेती और उद्योग की मजबूती भी नजर आती है। लेकिन बुंदेलखंड क्षेत्र का बांदा जिला इन सब के बीच अपनी खास पहचान रखता है। इसे लोग “डायमंड सिटी” के नाम से भी जानते हैं। अब इस जिले में क्या है ऐसा खास, आइए जानते हैं...
क्यों कहलाता है डायमंड सिटी ? दरअसल यूपी के बांदा जिले की पहचान यहां मौजूद हीरे की खानों से है। यहां की धरती में हीरे प्राकृतिक रूप से चट्टानों के बीच दबे होते हैं। जिन कीमती पत्थरों को निकालने के लिए गहरी खदानों में उतरा जाता है और विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बाद निकाले गए हीरों को बाद में काटकर और पालिश करके चमकदार व पारदर्शी बनाया जाता है, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी कीमत मिलती है।
स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार आपको बताते चलें कि, इन हीरों की खानों ने बांदा की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती दी है। इस उद्योग के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं और हीरा उद्योग को भी बढ़ावा मिला है। यही वजह है कि यह जिला न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के लिए भी आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं यह जिला सिर्फ हीरे के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यह बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर का भी अहम हिस्सा है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह इलाका परंपराओं और विरासत के लिए भी इसे जाना जाता है।