अब माननीयों की शिकायतों की नाफरमानी नहीं कर पाएंगे नौकरशाह,
CM योगी ने बनाई नई व्यवस्था
17 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के सांसदों और विधायकों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को लेकर उन्हें बड़ी सहूलियत दी है। अब माननीयों द्वारा की जाने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी को जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर में दर्ज कराना होगा। यही नहीं शिकायतों का निस्तारण करने के बाद संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत भी कराना होगा। शासन ने यह आदेश सभी मंडलायुक्तों, आईजी, डीएम और एसपी को जारी किए हैं।
निस्तारण कर खुद अवगत कराएंगे अधिकारी…
उत्तर प्रदेश शासन के संसदीय शिष्टाचार एवं पत्राचार कार्यान्वय अनुभाग की ओर से यह आदेश प्रमुख सचिव जेपी सिंह ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि जिलों एवं विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधयों द्वारा की जा रही शिकायतों को अधिक तरजीह नहीं देते हैं। एसे में शासन ने स्पष्ट रूप से जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया है। यह भी आदेश है कि जनप्रतिनिधियों को एक ही शिकायत बार-बार करनी पड़ रही है। रजिस्टर बनाने से उन्हें बार-बार एक ही शिकायतें नहीं करनी पड़ेंगी। शिकायतों की जांच के बाद जनप्रतिनिधयों को अधिकारी स्वयं अवगत कराएंगे कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है