अब ट्रेन से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों की जेब को लगेगा जोर का झटका…
भारतीय रेलवे ने लागू किया नया नियम…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान ले जाए जा रहे यात्रियों के सामानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब लखनऊ और प्रयागराज समेत कई बड़े स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू होने वाली है। जिसके बाद अब यहां यात्रियों के बैग का वजन और आकार दोनों चेक किए जाएंगे और तय सीमा से अधिक सामान होने पर अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा।
इन स्टेशनों पर लागू होगा नियम
उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे अपने इस नए नियm की शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के अहम स्टेशनों से करने वाली है है। जिनमें लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा जैसे स्टेशन शामिल होंगे। इन जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी और प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पहले बैग का वजन और साइज चेक होगा।
सिर्फ वजन नहीं, आकार की भी होगी जांचा
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अब केवल वजन ही नहीं बल्कि बैग के साइज की भी जांच होगी। यदि बैग का आकार इतना बड़ा है कि कोच में आवश्यकता से ज्यादा जगह घेरता है, तो उस पर भी पेनल्टी लग सकती है। यानी वजन सीमा में आने पर भी बड़ा बैग परेशानी का कारण बन सकता है। यात्रियों को तय सीमा से 10 किलो तक अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट होगी। इससे अधिक सामान होने पर लगेज की बुकिंग करानी होगी।
लगेगा डेढ़ गुना शुल्क
इस नियम के अनुसार अब अगर चेकिंग के दौरान यात्री के पास निर्धारित सीमा से अधिक और बिना बुकिंग का सामान पाया जाएगा, तो उस यात्री को सामान्य दर से डेढ़ गुना चार्ज देना होगा। यानी अब बिना बुकिंग ज्यादा सामान ले जाना यात्रियों की जेब पर भारी पड़ सकता है।
सुविधा और सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी
वहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यह नियम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों के लिए अहम है। अक्सर यात्री इतना ज्यादा सामान ले जाते हैं कि बाकी लोगों को डिब्बे में बैठने और चलने-फिरने में परेशानी होती है। इसके अलावा, अतिरिक्त लगेज सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा बन सकता है। त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे का यह कदम भीड़ और सामान पर नियंत्रण करने के लिए जरूरी माना जा रहा है।