अब यूपी के शहरों में नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत,
जान लें नगर निगम के ये नए नियम
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के शहरों में पार्किंग की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश नगर निगम ने नई नियमावली तैयार की है। "पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन नियमावली 2025" गुरुवार, 4 सितंबर को सदन की बैठक में पेश की जाएगी। इस नियमावली का उद्देश्य नगर निगम सीमा के भीतर पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित, सुविधाजनक और आधुनिक बनाना है।
12 मीटर से चौड़ी सड़कों पर होगी पार्किंग की सुविधा
नई नियमावली के अनुसार, अब शहर की 12 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों और गलियों में पंक्तिबद्ध तरीके से पार्किंग की जा सकेगी। इसके अलावा, सार्वजनिक सड़कों पर रात के समय चार पहिया वाहनों को खड़े करने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, इसके लिए निश्चित शुल्क लिया जाएगा। इस शुल्क, पार्किंग समय और स्थान के निर्धारण का अधिकार पार्किंग प्रबंध समिति के पास होगा। नगर निगम की कार्यकारिणी समिति ने पहले ही इन नियमों को मंजूरी दे दी है। साथ ही, नई नियमावली के तहत कोई भी व्यक्ति निर्धारित पार्किंग स्थलों के अलावा कहीं और वाहन खड़ा नहीं कर सकेगा।
निजी और वाणिज्यिक स्थलों पर भी पार्किंग की अनुमति
नगर निगम की अनुमति से अब निजी स्थलों और वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी पार्किंग संचालित की जा सकेगी। इसके साथ ही पार्किंग स्थलों पर नई और उन्नत सुविधाएं प्रदान करने पर भी जोर दिया जाएगा। नई नियमावली के तहत, बहुमंजिला पार्किंग निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। पार्किंग स्थलों की क्षमता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। घनी आबादी वाले और पुराने क्षेत्रों में मैकेनिकल पार्किंग प्रणाली लागू की जाएगी। पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर भी पार्किंग व्यवस्था, नई नियमावली में पार्कों में भूमिगत पार्किंग की भी योजना शामिल है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्क के भूतल का 95% क्षेत्र हरित ही रहे। इसके अलावा, फ्लाईओवर के नीचे, मेला क्षेत्रों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि लोगों को आसानी से वाहन खड़े करने की जगह मिल सके।
स्मार्ट सिटी की दिशा में बड़ा कदम
नगर निगम की यह नई नियमावली शहरी क्षेत्रों में बढ़ते ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं का स्थायी समाधान देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आधुनिक तकनीक, मल्टीलेवल पार्किंग और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग जैसी सुविधाएं लोगों को बेहतर अनुभव देंगी और शहरों में यातायात का दबाव भी कम होगा।