अब नक्शा पास कराने के लिये नहीं काटने पड़ेंगे LDA के चक्कर,
मोबाइल पर ऑनलाइन मिलेगी NOC
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाने की प्रक्रिया को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब लोगों को एलडीए और अन्य विभागों के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने नई डिजिटल व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत हर तरह की एनओसी सीधे आवेदक के व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी।
एलडीए की नई पहल एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि, पहले नक्शा पास करवाने के लिए अलग-अलग अनुभागों से नजूल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन और लैंड यूज की एनओसी लेनी होती थी। साथ ही तहसील और जलकल विभाग की मंजूरी भी जरूरी होती थी। इन एनओसी को पाने के लिए लोगों को महीनों तक दौड़भाग करनी पड़ती थी। अब यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है, जिससे परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
ईआरपी सिस्टम से सीधे व्हाट्सएप पर एनओसी नई व्यवस्था के तहत अब जैसे ही कोई आवेदन आएगा, इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के जरिए संबंधित अनुभाग एनओसी जारी करेगा। यह एनओसी सीधे आवेदक के व्हाट्सएप नंबर पर पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं, एलडीए अपने स्तर से तहसील और जलकल विभाग की एनओसी की भी ट्रैकिंग करेगा और यह भी आवेदक तक डिजिटल रूप से पहुंचाई जाएगी।
ऑनलाइन ही जान सकेंगे लैंड यूज नक्शा पास की प्रक्रिया के साथ ही अब जमीन खरीदने से पहले उसका लैंड यूज जानना भी आसान कर दिया गया है। लोग वेबसाइट Idalucknow.in पर जाकर सिटिजन सर्विस सेक्शन में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, खसरा और लोकेशन का ब्योरा भरते ही लैंड यूज की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
समय और मेहनत दोनों की होगी बचत इस नई व्यवस्था से अब लोगों को तीन से चार महीने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नक्शा पास कराने की प्रक्रिया तेज होगी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। एलडीए का दावा है कि इस डिजिटल सुविधा से आवेदकों को घर बैठे ही पारदर्शी और त्वरित सेवा मिलेगी।