विधायक आवास के गेट पर सीएम योगी का आपत्तिजनक पोस्टर,
लिखा- 'प्रदेश में अमन-चैन कायम नहीं होने दूंगा'
22 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के सियासत में एक नया पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है। लखनऊ के हजरतगंज दारुलशफा विधायक निवास के गेट पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाया गया। जिसमें सीएम की शपथ ग्रहण की फोटो लगाकर अर्नगल बातें लिखी गई हैं।
आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दर्ज हुआ एफआईआर
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया मैनपुरी के रहने वाले धर्मपाल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तहरीर में लिखा कि मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए विधायक निवास से निकले थे। मुख्य गेट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्टर लगा था। जिसमें शपथ लेते हुए सीएम की फोटो थी और लिखा था, "प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने दूंगा। इसके अलावा भी अभद्र भाषा लिखी थी। वहीं लगाया गए पोस्टर पर एनएसयूआई के छात्र नेता शुभम खरवार का नाम लिखा है। मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।"
पोस्टर पर छात्र नेता की फोटो
हजरतगंज थाने में लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र शुभम खरवार के खिलाफ मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। मैनपुरी के बसुरा सुल्तानुपर निवासी धर्मपाल सिंह ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए पोस्टर लगाया था।
विधायक आवास के गेट पर लगा पोस्टर
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है। शिकायतकर्ता धर्मपाल दारुलसफा विधायक निवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह टहलने निकले तो विधायक निवास के गेट पर पोस्टर लगा था। इसमें सीएम योगी का फोटो था और उसके नीचे आपत्तिजनक शब्द लिखे थे। पोस्टर के आखिरी में शुभम खरवार प्रदेश महासचिव एनएसआईयू लिखा था। आरोप है कि इस पोस्टर की वजह से राज्य तथा जनता के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।