पाकिस्तानी युवक से ऑनलाइन संपर्क, भारत के खिलाफ भरी नफरत,
प्रयागराज जंक्शन पर पाकिस्तान जाने की फिराक में पकड़ी गई बिहार की छात्रा
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार को महाबोधि एक्सप्रेस से पकड़ी गई बिहार की एक छात्रा के खुलासों ने खुफिया एजेंसियों में हलचल मचा दी है। घर से भागकर पाकिस्तान जाने की फिराक में निकली इस छात्रा के बयानों ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को भी चौंका दिया है। पूछताछ में उसने साफ कहा, "मुझे हिंदुस्तान पसंद नहीं, पाकिस्तान जाना चाहती हूं… वहां के लोग अच्छे हैं।" वहीं इस बयान के बाद आईबी, आरपीएफ, बिहार पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने छात्रा से लगातार पूछताछ शुरू कर दी है।
बिना बताए घर से निकली थी छात्रा
पकड़ी गई छात्रा बिहार की रहने वाली है। उसने बताया कि वह अपने परिवार को बिना बताए घर से निकली थी। उसका मकसद पाकिस्तान जाकर वहीं बसना था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने तय कर लिया था कि पहले दिल्ली जाएगी और वहां से किसी तरह पाकिस्तान पहुंच जाएगी। हालांकि, उसका प्लान प्रयागराज में ही धराशायी हो गया, क्योंकि पुलिस ने उसे महाबोधि एक्सप्रेस से उतार लिया। छात्रा ने पूछताछ के दौरान साफ कहा कि वह घर वापस नहीं जाएगी, क्योंकि घरवाले गुस्सा होंगे। वह पाकिस्तान जाकर वहीं एक पाकिस्तानी युवक से शादी करना चाहती थी।
पाकिस्तानी युवक से ऑनलाइन संपर्क
आईबी की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि छात्रा का संपर्क एक पाकिस्तानी युवक से था। दोनों के बीच इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर लगातार बातचीत होती थी। जांच में यह भी सामने आया कि युवक ने भारत के खिलाफ छात्रा के मन में नफरत भरी और उसे पाकिस्तान आने के लिए उकसाया। हालांकि, जैसे ही छात्रा प्रयागराज पहुंची, उस पाकिस्तानी युवक ने अचानक उसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। इससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। अब आईबी छात्रा के मोबाइल से युवक की इंस्टाग्राम आईडी, चैटिंग डेटा और कॉल रिकॉर्ड रिकवर करने की कोशिश कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।
एजेंटों से मिलने की साजिश का शक
छात्रा के बयानों के बाद खुफिया एजेंसियों को शक है कि वह किसी पाकिस्तानी एजेंट से भारत में मिलने वाली थी। आईबी ने इस पहलू पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि प्रयागराज, वाराणसी, पटना और सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने भी छात्रा से अलग से पूछताछ की। हालांकि, उसके मोबाइल से कोई बड़ा सबूत नहीं मिला, लेकिन पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
बुर्का पहनकर घर से निकली थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर को बिहार पुलिस ने आरपीएफ प्रयागराज को सूचना दी थी कि एक किशोरी बुर्का पहनकर घर से निकली है और पाकिस्तान जाने की योजना बना रही है। इसी अलर्ट के बाद प्रयागराज पुलिस ने छात्रा को महाबोधि एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतारा। वहीं सोमवार को बिहार पुलिस प्रयागराज पहुंची और सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के आदेश पर छात्रा को अपने साथ लेकर चली गई।
सुरक्षा एजेंसियों में हाई अलर्ट
इस पूरे मामले के बाद आईबी, बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यह शक गहरा हो गया है कि छात्रा सिर्फ पाकिस्तान में बसने की जिद के चलते नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है।