यूपी में गुटका थूकने के चक्कर में युवक की दर्दनाक मौत,
चलती ट्रेन से बाहर निकाला सिर और फिर…
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। घटना तब हुई जब युवक ने गुटखा खाकर ट्रेन से बाहर सिर निकाला और थूकने की कोशिश की। इसी दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुटका बना काल मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम सद्दाम बताया गया है। वह फूलपुर थाना क्षेत्र, शेखपुर पूर्वी मोहल्ला का रहने वाला था और वारी रोड पर सैलून की दुकान चलाता था। सद्दाम की उम्र 25 साल थी। बतायाजा रहा है कि, बुधवार को सद्दाम अपने साथी फैसल के साथ पासपोर्ट बनवाने के लिए कानपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रेन मनौरी के पास पहुँची, सद्दाम ने गेट से सिर बाहर निकाला और मुंह में भरे गुटखे को थूकने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया।
अस्पताल में हुई मौत वहीं घटना के तुरंत बाद ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग की गई और रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। घायल सद्दाम को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचाया नहीं जा सका। सद्दाम के साथी फैसल ने बताया कि हादसा चलती ट्रेन से बाहर सिर निकालकर गुटखा थूकने के दौरान हुआ। उन्होंने कहा कि यह हादसा सभी के लिए चेतावनी है कि गुटखा-पान खाकर चलती ट्रेन से थूकना कितना खतरनाक हो सकता है। वहीं सद्दाम के परिवार में इस घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।