डिप्टी सीएम को उपहार में मिला नीला ड्रम तो हस पड़े लोग,
पाठक ने बताई ड्रम की विशेषता
22 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में उस समय हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई, जब सूबे के उप मुख्यमंत्री के पाले में उपहार के रूप में नीला ड्रम आ गया। एक तरफ जहां नीला ड्रम लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को देखकर लोग अपनी हसी नहीं रोक पाए, तो वहीं उपहार लेने के बाद डिप्टी सीएम ने नीले ड्रम की खूबियाँ भी गिना डालीं, जिसके बाद माहौल और भी मजेदार हो गया। वहीं इसी बीच मंच पर उपस्थित अन्य नेताओं को भी रोचक उपहार मिले। जिसका चयन लाट्री पर्ची से किया गया।
पाठक ने बताई नीले ड्रम की विशेषता…
दरअसल राजधानी के लोहिया पार्क में उत्तर प्रदेश साहित्य सभा का वार्षिक आयोजन किया गया था, जिस दौरान पार्क के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाया। यहां उपस्थित नेताओं को हास्य सीट पर बिठाया गया था, जिन्हें लाट्री के माध्यम से पर्ची निकालकर मंच पर उपहार भी बांटे जा रहे थे, जिसको लेने के बाद उन्हें उस बारे में कुछ ना कुछ बोलना भी था। इस दौरान हास्य सीट पर बैठे नेताओं ने पर्ची निकाली और उस पर लिखे उपहार उन्हें भेंट किए गए, तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा निकाली गई पर्ची पर नीला ड्रम लिखा था। जिसके बाद उन्हें नीला ड्रम भेंट किया गया, तो उन्होंने ड्रम की विशेषताएं बताकर वाहवाही लूटी। नीला ड्रम इन दिनों जिस वजह से चर्चाओं में बना हुआ है, बिना नाम लिए लोगों के बीच इसकी चर्चा भी खूब रही।
अन्य नेताओं को भी मिले हास्यास्पद उपहार…
हास्यास्पद उपहारों की इस लिस्ट से यूपी के अन्य नेता भी नहीं बच पाए। यहां हास्य सीट पर बैठीं महापौर सुषमा खर्कवाल को टॉयलेट क्लीनर भेंट किया गया, तो वहीं वहां उपस्थित पूर्व मंत्री स्वाति सिंह को आईना भेंट किया गया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और दीपक रंजन भी हास्य सीट पर बैठे। मुकेश बहादुर सिंह को जोरू का गुलाम सम्मान से नवाजा गया।