एम्बुलेंस से शव फेंककर फरार हुए लोग…वीडियो वायरल…
हत्या से जुड़ा है पूरा मामला…
26 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक के शव को चलती एम्बुलेंस फेंककर भागते हुए लोगों का एक विडिओ सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं ये पूरा मामल का एक हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
क्या था पूरा मामला ?
मिली जानकारी में मुताबिक यह घटना गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव की बताई जा रही है। जहां गाँव निवासी हृदय लाल (24) का गत 1 अगस्त को हृदय लाल का कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में हृदय लाल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शव को एंबुलेंस से सड़क पर फेंका, वीडियो वायरल
वहीं हृदय लाल की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम और गुस्सा दोनों फैल गया। जब पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी, उसी दौरान एक एंबुलेंस लखनऊ से शव लेकर वहां पहुंची। हैरानी की बात यह रही कि एंबुलेंस के गेट पर लटके एक व्यक्ति ने शव को स्ट्रेचर समेत चलते वाहन से सड़क पर गिरा दिया, और एंबुलेंस वहां से फरार हो गई। इस दृश्य को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शव को गिरते देख लोग स्तब्ध रह गए, और महिलाएं शव से लिपटकर विलाप करने लगीं। माहौल बेहद भावुक और तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने समझाकर कराया अंतिम संस्कार
वहीं पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और शव को एक छोटे ट्रक में रखवाकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि स्थिति न बिगड़े।
4 को हिरासत में ले जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिटी आनंद राय ने बतया कि, मारपीट की घटना में चार नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही, प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि एंबुलेंस में मौजूद परिजनों ने कुछ लोगों के उकसावे में आकर शव को उतारा था, ताकि सड़क जाम किया जा सके। पुलिस ने पूरे मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।