बिना वारंट आधी रात महिला के घर में घुस आई पुलिस..!
आयोग ने चलाया कार्रवाई का हंटर…FIR के निर्देश…
21 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग में एक महिला के घर में आधी रात को बिना मुकदमा और वारंट के पुलिसकर्मियों के घुसने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दयालबाग चौकी प्रभारी जागेश्वर सिंह अपने साथ 10-12 पुलिसकर्मियों के साथ 23 और 24 जून की रात करीब 1 बजे महिला के घर में घुसे, अभद्रता की और घर का सामान फेंक दिया।
धमकाने भी आए पुलिसकर्मी
पीड़िता निशा शिवहरे ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि जब उन्होंने कारण पूछा तो चौकी प्रभारी ने खुद का नाम बताते हुए चौकी चलने को कहा। मना करने पर महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया। अगले दिन भी कुछ पुलिसकर्मी उन्हें धमकाने आए।
नहीं मिला कोई वारंट या मुकदमा
महिला ने कोर्ट से जानकारी ली तो उस तिथि तक उनके खिलाफ कोई मुकदमा या वारंट दर्ज नहीं था। कोर्ट के आख्या मांगने पर थाना पुलिस ने भी यही पुष्टि की। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य आयोग ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए, साथ ही चेतावनी दी कि समय सीमा में अनुपालन न होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव त्यागी ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आगरा में बिना वारंट दबिश को लेकर विवाद हुए हैं, 1 मार्च 2024 को सिकंदरा में अधिवक्ता सुनील शर्मा की दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना जगदीशपुरा में भी पुलिस पर फर्जी मुकदमे और नशीले पदार्थ-शराब के मामले में कार्रवाई के आरोप लग चुके हैं।