I LOVE मुहम्मद के विरोध में 'आई लव योगी आदित्यनाथ' और 'आई लव बुलडोजर' के लगे पोस्टर,
राजधानी में गरमाई सियासत
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बीच राजधानी लखनऊ में अब 'आई लव योगी आदित्यनाथ' और 'आई लव बुलडोजर' के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लगवाए हैं। पोस्टरों के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपने समर्थन और कानून-व्यवस्था में सख्ती की नीति को दिखाने की कोशिश की है।
राजधानी के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लखनऊ के वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम समेत कई प्रमुख स्थानों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में सीएम योगी की बड़ी तस्वीर और बुलडोजर की तस्वीर के साथ अमित त्रिपाठी की तस्वीर भी शामिल है। पोस्टरों पर लिखा है- 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर'। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इन्हें 'आई लव मोहम्मद' विवाद के जवाब के रूप में देख रहे हैं।
बीजेपी नेता का बयान वहीं अमित त्रिपाठी ने कहा कि, जब से यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग सीएम योगी से प्यार करते हैं और अराजकता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जा रहा है।
बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल वहीं इस विवाद के बीच शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद बवाल भी हुआ। सैकड़ों लोगों ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर लेकर नारेबाजी की, जिससे हंगामा बढ़ गया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। यह घटना प्रदेश में जारी धार्मिक और राजनीतिक तनाव को और बढ़ाती नजर आ रही है।