सिद्धार्थनगर: सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या,
गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश
12 days ago
Written By: State Desk
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थ नगर जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रामटिकरा गाँव के पास बीते शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे एक सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर आरोपी जेवरों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है।
घर लौटते समय हुई वारदात…
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामटिकरा निवासी अनिल वर्मा के पुत्र प्रभंजन वर्मा (24) और आशीष वर्मा (26) की गोल्हौरा थाने के सामने सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों गांव के उत्तर पिच मार्ग से पूरब खड़ंजे पर मुड़े, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे बैठे प्रभंजन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूत्रों के अनुसार, तीन गोलियां प्रभंजन को लगीं।
लूट कर फरार हुए बदमाश…
बाइक चला रहे आशीष वर्मा कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उनकी बाइक की डिग्गी तोड़कर जेवरों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रभंजन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के भाई आशीष से घटना की जानकारी ली और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आशीष ने बताया कि चार अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई पर फायरिंग कर पीठ पर रखे दूसरे बैग को भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। यहां पुलिस ने मौके से 32 बोर के दो खोखे भी बरामद किए हैं।
व्यापारियों में आक्रोश और दहशत…
इस वारदात के बाद व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश और दहशत का माहौल है। एक सप्ताह पहले ही सदर थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव में छह बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी सुनील वर्मा की हत्या कर शव जला दिया था। अब एक हफ्ते बाद फिर से इस बड़ी घटना ने व्यापारियों में डर पैदा कर दिया है।
SP ने किया घटनास्थल का निरीक्षण…
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और घटना के शीघ्र खुलासे के लिए गठित टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, सीओ इटवा, थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
क्या बोले SP…
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृतक को कितनी गोलियां लगी थीं। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।