प्रतापगढ़ का इनामी प्रद्युम्न यादव मुंबई में गिरफ्तार,
कई मुकदमों में वांछित है बदमाश
1 months ago Written By: विनय सिंह
यूपी की स्पेशल टाक्स फोर्स ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र निवासी 50 हजार के इनामी अभियुक्त प्रदुम्न यादव को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रानीगंज थाने में चार मुकदमें दर्ज थे। 24 जुलाई 2025 को प्रदुम्न ने गोलियां चलाई थी, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई थी।
कौन है प्रदुम्न यादव ? आपको बताते चलें कि, प्रदुम्न यादव प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियानी का रहने वाला है। इसके खिलाफ रानीगंज थाने में ही कई मुकदमें दर्ज है। 24 जुलाई को प्रद्युम्न उर्फ अभिषेक उस समय चर्चा में आया जब उसने जमीनी विवाद में ललिता यादव और गीता यादव पर गोलियां चला दी, जिससे वह घायल हो गई। प्रद्युम्न अपने गैंग के कई सदस्यों के साथ जमीन को कब्जा कराने गए थे, विवाद के दौरान उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। प्रद्युम्न यादव पर सूचनाओं का संकलन कर रहे एसटीएफ के एएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से प्रद्युम्न यादव की तलाश की जा रही थी। फरार होने के कारण इस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।