कुंभ नगरी में कारोबारी पर बम से हमला-हालत गंभीर,
धमाकों से दहल गया इलाका, लोग बोले-ऐसा लगा आसमान फट गया हो
10 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: कुंभ नगरी प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रीवा रोड पर रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। कार सवार कारोबारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। हमले में दो कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात का वीडियो सोमवार को सामने आया है, जिसमें बदमाश उमेश पाल हत्याकांड की तर्ज पर कार पर बम फेंकते नजर आ रहे हैं।
कार रोकते ही हमला, दो गंभीर घायल…
दरअसल शहर के चाकघाट निवासी रवि केसरवानी उर्फ शुभम, जो ट्रैक्टर एजेंसी चलाते हैं और फाइनेंस ट्रैक्टर की रिकवरी का काम भी करते हैं, रविवार रात अपने दोस्त विक्की केसरवानी और वेद द्विवेदी के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में वे अपने रिश्तेदार बैजनाथ केसरवानी को लेने रुके। इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश आए और कार पर बम फेंक दिया। धमाके की आवाज सुनते ही कारोबारी कार से कूदकर जान बचाने के लिए घरों और दुकानों में छिप गए। हमले में रवि केसरवानी और वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साजिश की आशंका…
पीड़ित रवि केसरवानी ने इस पुरे मामले में सोची-समझी साजिश की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से बाइक सवार दो लोग उनका पीछा कर रहे थे। आशंका है कि आरोपी चाकघाट से ही पीछा करते आ रहे थे। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने दुकानों के सीसीटीवी खंगाले…
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि बैजनाथ केसरवानी के घर और आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है। कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।