फतेहपुर: दहेज की डिमांड न पूरी होने गर्भवती पत्नी के पेट में मारी लात,
जननी समेत शिशु की मौत
12 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु समेत महिला की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप…
जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले भोला पासवान ने 21 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी परेवा की शादी राधा नगर थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी नीरज पासवान के साथ की थी। शादी में पिता ने सामर्थ्य से अधिक दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल पहुंचने के कुछ दिन बाद से ही पति, सास, ससुर और ननंद अतिरिक्त दहेज में 3 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर परेवा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।
8 माह की गर्भवती पर हैवानियत…
बताया जा रहा है कि परेवा 8 माह की गर्भवती थी। 6 अप्रैल को अतिरिक्त दहेज के लिए ससुराल वालों ने फिर मारपीट की। इस दौरान पति ने महिला के पेट में लात मार दी। हालत बिगड़ने पर महिला को ढकौली स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। लेकिन ससुराल वाले बिना अल्ट्रासाउंड कराए ही उसे वापस घर ले आए।
इलाज न मिलने से गई जान….
गुरुवार को जब महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ गई, तो दोबारा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए और आरोप लगाया कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है।
क्या बोली पुलिस…
थानाध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।