Big Braking: संभल में अवैध मस्जिद पर कार्रवाई की तैयारी,
छावनी बना इलाका, भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स तैनात
23 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के राय बुजुर्ग गांव में गुरुवार को तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से बनी एक मस्जिद और उसके साथ जुड़े मैरिज हॉल को प्रशासन ने बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया। यह मस्जिद लगभग 10 साल पहले अवैध रूप से बनाई गई थी। राजस्व विभाग की टीम ने एक महीने पहले मस्जिद का दौरा किया था और इसके बाद प्रशासन ने मस्जिद गिराने का नोटिस जारी किया था।
सुरक्षा व्यवस्था और फोर्स की तैनाती मिली जानकारी के मुताबिक यहां मस्जिद गिराने की कार्रवाई से पहले बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री जवान मौके पर तैनात हैं। एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और कई उच्च अधिकारी भी मौजूद हैं। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया और लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी।
मस्जिद और मैरिज हॉल पर कार्रवाई बताया जा रहा है कि, राय बुजुर्ग गांव में मस्जिद के साथ ही मैरिज हॉल को भी ध्वस्त किया जाएगा। संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने एनडीटीवी को बताया कि कार्रवाई शुरू होने से पहले जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान ने गांव में फ्लैग मार्च किया और बुलडोजर मौके पर पहुंच चुके हैं।
पिछले मामलों का हवाला गौरतलब हो कि, इससे पहले 2021 में बाराबंकी जिले की 'तहसील वाली मस्जिद' को प्रशासन ने अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया था। वहीं, संभल में तीन महीने पहले रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को भी तोड़ा गया था। उस मस्जिद में 40 फीट ऊंची मीनार बनी हुई थी। प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को 19 जून तक अवैध निर्माण हटाने की मोहलत दी थी, लेकिन कमेटी समय रहते निर्माण नहीं हटा सकी। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने खुद से तोड़फोड़ का काम शुरू किया।