उत्तर प्रदेश में पराग घी और मक्खन की कीमतों में कटौती,
सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा जीएसटी सुधार का लाभ
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने 23 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि प्रदेश में पराग घी और पराग मक्खन की दरों में कटौती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के हित में किए गए जीएसटी सुधारों के अनुरूप उठाया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और दुग्ध उत्पादकों को भी इसका लाभ प्राप्त हो।
पराग उत्पादों की नई दरें मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को पराग मक्खन और पराग घी पहले से कम कीमतों पर मिलेंगे। 100 ग्राम पराग मक्खन की कीमत पहले 58 रुपये थी, जो अब 54 रुपये प्रति पैक होगी। 500 ग्राम मक्खन की कीमत 285 रुपये से घटाकर 265 रुपये कर दी गई है। पराग घी की सीका पैक की कीमत पहले 610 रुपये थी, अब यह 585 रुपये प्रति लीटर होगी, वहीं आधा लीटर पीपी घी की कीमत 310 रुपये से घटाकर 292 रुपये कर दी गई है।
जीएसटी सुधार का उद्देश्य और लाभ धर्मपाल सिंह ने कहा कि जीएसटी सुधार का लाभ सीधे उपभोक्ताओं और दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन, प्रोसेसिंग और मूल्य संवर्द्धन के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करे। इस दिशा में विभाग ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, रोजगार सृजन, पोषण और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में दुग्ध विकास विभाग की अहम भूमिका है। उन्होंने उपभोक्ताओं और व्यवसायियों से कहा कि जीएसटी सुधार से मिलने वाले लाभ का अनुभव सभी को होगा और यह कदम प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।