राजा भइया के पूर्व पीआरओ की जब्त होगी लाखों की संपत्ति,
सपा नेता छविनाथ यादव गैंग के सदस्य, हत्या, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर समेत कई मामले हैं दर्ज
1 months ago Written By: मनु कुमार सिंह
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस प्रशासन ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दो कुख्यात अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। जिसमें आरोपी राजनैतिक रसूख वाले बताए जा रहे हैं।
राजा भैया के पूर्व PRO पर शिकंजा जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर थाना क्षेत्र के राजू यादव उर्फ राजीव, जो कभी कुंडा विधायक राजा भैया के पीआरओ रह चुका हैं, अब कानून के शिकंजे में फंस गया हैं। उसपर हत्या, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों समेत कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। राजू यादव सपा नेता छविनाथ यादव की गैंग का सक्रिय सदस्य भी बताया जाता है। प्रशासन ने उनकी 82 लाख रुपये की संपत्ति, जिसमें भूमि और वाहन शामिल हैं, जब्त करने का आदेश दिया है।
शराब माफिया गैंग से जुड़े शेखर प्रताप पर कार्रवाई वहीं बाघराय थाना क्षेत्र के शेखर प्रताप सिंह पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। वह शराब माफिया सुधाकर सिंह की गैंग से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। अब उसकी 5 लाख रुपये की अवैध संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
अपराधियों के खिलाफ सरकार का सख्त संदेश प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों को स्पष्ट संदेश है कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति किसी कीमत पर सुरक्षित नहीं रहेगी। पुलिस जल्द ही इस कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देगी। प्रतापगढ़ में उठाया गया यह कदम साफ संकेत देता है कि योगी सरकार अपराध और माफिया नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।