सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर राजा भैया का पलटवार,
कहा - ' इतिहास फिर से लिखने का आ गया समय '
1 months ago
Written By: State Desk
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बयान पर अब कुंडा विधायक राजा भैया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सपा सांसद के बयान को सत्य से परे और राष्ट्रवादियों के लिए कष्टप्रद बताया। राजा भैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सपा नेता ने इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
राणा सांगा पर आघात बर्दाश्त नहीं
राजा भैया ने अपनी पोस्ट में लिखा, "राणा संग्राम सिंह, जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, उन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अनगिनत युद्ध लड़े और विजय प्राप्त की। वह महाराणा होते हुए भी युद्ध के मैदान में सबसे आगे रहते थे। उनके शरीर पर 80 से अधिक घाव थे, एक आंख और एक हाथ खो चुके थे, लेकिन उनकी पीठ पर एक भी घाव नहीं था।"
तुष्टिकरण के लिए अपने ही नायकों को छोटा दिखाने की साजिश
राजा भैया ने आगे लिखा, "आज तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हमारे महानायकों को खलनायक साबित करने की कोशिश हो रही है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग औरंगजेब जैसे क्रूर और बर्बर शासक का महिमामंडन करने में जुटे हैं, और अपने ही नायकों के गौरव को छोटा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चाहे कोई भी आरोप लगाए, राणा सांगा हर राष्ट्रवादी और देशभक्त के लिए आदर्श रहेंगे।"
फिर से इतिहास लिखने का आया समय
राजा भैया ने पोस्ट में आगे लिखा, "विडंबना देखिए, जिसने अपने पिता को जेल में डाला, भाइयों की हत्या करवाई और उनकी लाशें कुत्तों को खिला दीं, उस औरंगजेब को चाहने वाले लोग इस देश में मौजूद हैं। ये लोग अपने ही नायकों के गौरवशाली इतिहास को झुठला रहे हैं। लेकिन अब सत्य के पुनर्लेखन का समय आ गया है।"
बीजेपी और राजा भैया के सुर मिले
रामजी लाल सुमन के बयान का बीजेपी भी कड़ा विरोध कर रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इतिहास से छेड़छाड़ कर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है। अब इस मामले में राजा भैया भी खुलकर सामने आ गए हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।