चाहें कोई भी हो बिना पैसा दिए नहीं जाने दूंगा..!
बीच सड़क रिक्शा चालक और महिला होमगार्ड की हुई जमकर बहस, वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर शनिवार को एक महिला होमगार्ड और बुजुर्ग ऑटो चालक के बीच किराए को लेकर जमकर विवाद हो गया। यह घटना राहगीरों की मौजूदगी में हुई, जिसने कुछ समय के लिए सड़क पर तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद का मुख्य कारण ऑटो का किराया था। महिला पुलिसकर्मी ने किराया देने से साफ इनकार कर दिया, जबकि ऑटो चालक बार-बार किराए की मांग करता रहा।
किराए को लेकर सड़क पर मचा हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह पॉलिटेक्निक चौराहे पर हुई, जब महिला होमगार्ड ने एक ऑटो में सफर किया। मंजिल पर पहुंचने के बाद ऑटो चालक ने जब किराया मांगा तो महिला ने अपनी वर्दी का हवाला देते हुए भुगतान करने से इनकार कर दिया। बुजुर्ग ऑटो चालक के विरोध करने पर दोनों के बीच सड़क पर ही तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में बहस चलती रही। आस-पास के लोग और राहगीर बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन विवाद तुरंत खत्म नहीं हो सका। इस दौरान कई लोगों ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में दिखा तनावपूर्ण माहौल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रोब दिखाते हुए ऑटो चालक से कहती है कि उसे किराया देने की जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग ऑटो चालक अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बार-बार किराए की मांग करता नजर आता है।
वीडियो में दोनों की आवाजें तेज होती चली जाती हैं और राहगीरों की मौजूदगी के बावजूद मामला शांत नहीं हो पाता। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
सोशल मीडिया पर बहस तेज
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने महिला होमगार्ड के व्यवहार की आलोचना की, जबकि कुछ ने ऑटो चालक के रवैये पर सवाल उठाए। एक यूजर ने टिप्पणी की, "क्या किसी सरकारी कर्मचारी को अपनी वर्दी का रोब दिखाकर सामान्य नागरिक से अलग व्यवहार करने का अधिकार है?" वीडियो के चलते यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग पुलिसकर्मियों के आचरण पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस कर रही है महिला होमगार्ड की तैनाती की जांच
वहीं विभूति खंड थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस विवाद में किसी को चोट नहीं आई है और न ही किसी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महिला होमगार्ड कहां तैनात है। इंस्पेक्टर ने कहा कि, "तहरीर मिलने पर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी उचित होगा, वही कार्रवाई की जाएगी।"