रूफ टॉप गार्डेनिंग से संवरेगी शहरी बागवानी…
लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर से होगी शुरुआत
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में हरियाली और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अब घरों की छतों पर बागवानी को प्रोत्साहित करेगी। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को उद्यान निदेशालय सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में रूफ टॉप गार्डेनिंग योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
छत पर खेती को मिलेगा बढ़ावा बैठक में मंत्री ने कहा कि रूफ टॉप गार्डेनिंग शहरी क्षेत्र में सीमित स्थान पर बागवानी का आधुनिक और प्रभावी तरीका है। इससे न केवल वातावरण में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि लोगों को ताजे, जैविक और उच्च गुणवत्ता वाले फल-सब्जियां आसानी से उपलब्ध होंगी। साथ ही औषधीय पौधों और मसालों की खेती से स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।
लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में पायलट प्रोजेक्ट मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना का विस्तृत प्रस्ताव आईआईवीआर वाराणसी के तकनीकी सहयोग से तैयार किया जाएगा और भारत सरकार से अनुमोदन के बाद इसे लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा।
जागरूकता और निःशुल्क किट का वितरण अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री बी.एल. मीणा ने बताया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके तहत निःशुल्क किट वितरित करने और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की भी तैयारी है, ताकि अधिक से अधिक लोग रूफ टॉप गार्डेनिंग से जुड़ सकें।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी बैठक में निदेशक उद्यान डॉ. बी.पी. राम, वित्त नियंत्रक श्री अनिल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वर्षों में शहरी क्षेत्रों में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और लोगों को स्वास्थ्यवर्धक आहार उपलब्ध कराने में रूफ टॉप गार्डेनिंग एक नई क्रांति साबित होगी।