1 लाख के इनामिया कार्तिक राजभर को STF ने दबोचा,
ट्रक चालक की हत्या और 3.80 करोड़ की लूट में वांछित था आरोपी
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ट्रक चालक की हत्या कर 3.80 करोड़ रुपये की कॉपर लूट के मुख्य आरोपी को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कार्तिक राजभर पुत्र अनिल राजभर निवासी खुर्द बुड़ंवा थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर का रहने वाला है, जिस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था।
15 मई को हुई थी सनसनीखेज वारदात
मिली जानकारी के मुतबिक, यह मामला 15 मई 2025 का है, जब जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की हत्या कर कॉपर लदे ट्रक को लूटा गया था। इस वारदात में ट्रक में लदे कॉपर की अनुमानित कीमत लगभग ₹3.80 करोड़ आंकी गई थी। घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था और इसकी तलाश में एसटीएफ की कई टीमें सक्रिय थीं।
साजिश में शामिल थे कई लोग
वहीं इस वारदात को अंजाम देने के लिए कार्तिक राजभर और उसके साथी रंजीत राजभर, संदीप राजभर, दीपक आदि ने मिलकर सुनियोजित षड्यंत्र रचा था। वाराणसी से कॉपर लदा ट्रक जब प्रयागराज की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने ट्रक को रोका और चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद ट्रक को सुनसान स्थान पर ले जाकर माल उतार लिया गया और ट्रक को बस्ती में छोड़ दिया गया।
पंजाब में छिपा था अभियुक्त
एसटीएफ को इनपुट मिला था कि कार्तिक राजभर फरारी के दौरान पंजाब के पटियाला में छिपा हुआ है। एसटीएफ वाराणसी यूनिट के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम ने 24 जुलाई को पटियाला से कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है।
1 लाख का है इनामी बदमाश
कार्तिक राजभर पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ₹1,00,000 का इनाम घोषित था। वह कई अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में भी वांछित था। उसकी अपराधिक कुंडली के अनुसार, उसके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 8 से अधिक मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं।